ट्रंप को दी जा रही रेमडेसिवीर | इस दवा से कोरोना के मरीज औसतन चार दिन पहले ठीक हो रहे | covid

2020-10-05 3

कोरोना वायरस का इलाज करा रहे अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को रेमडेसिवीर दवा दी जा रही है। रेमडेसिवीर दवा को ट्रंप प्रशासन ने इसी साल इमर्जेंसी यूज के लिए अप्रूवल दिया था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन (National Institutes of Health) ने पाया कि रेमेडेसिविर की खुराक जिन लोगों को दी गई उन्हें औसतन 11 दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई . इस दवा से कोरोना के मरीज औसतन चार दिन पहले ठीक हो रहे हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक अमरीकी फार्मा कंपनी गिलियड की बनाई गई रेमडेसिवीर दवा वैसे तो कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिए नहीं बनाया गया है. हालांकि इस दवा का फायदा मरीजों को हो रहा है.

Videos similaires